Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के जंगल में सुरक्षाकर्मियों ने नक्सलियों के लगाए गए छह ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ यानी आईईडी बरामद किए हैं।
फरासगांव के पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि गश्त पर निकली जिला पुलिस की टीम ने धनोरा पुलिस थाना इलाके के मडगांव के जंगल में चार किलोग्राम वजन के तीन और तीन किलोग्राम वजन के तीन आईईडी बरामद किए, उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों को नुकसान पहुंचाने के लिए विस्फोटकों को जमीन के नीचे छुपा रखा था।
विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस के बम डिस्पोजल स्क्वायड ने आईईडी को डिफयूज कर दिया और बड़े हादसे को टाल दिया, कोंडागांव समेत सात जिलों वाले बस्तर संभाग में नक्सल विरोधी अभियानों के दौरान सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए नक्सली अक्सर विस्फोटक लगाते हैं।
एसडीओपी अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि “पुलिस अधीक्षक, कोंडागांव महोदय के दिशा-निर्देश पर सर्चिंग पार्टी रवाना हुईं थी और थाना धनोरा क्षेत्र में, जिसमें नक्सलियों के डंप कि गए छह आईईडी मिली। इसमें चार किलों के और तीन,तीन-तीन किलो के थे। उनको वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया और मौके पर ही बॉम्ब डिस्पोजल टीम कोंडागांव द्रारा सभी आईईडी डिस्पोज कराया गया।”