Chhattisgarh: राज्यपाल की सुरक्षा में तैनात जवान की दबंगों ने की पिटाई

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल की सुरक्षा में तैनात जवान अरविंद यादव की दबंगों ने जमकर पिटाई की, उनके शरीर पर जलती अगरबत्ती से भी दागा। यह घटना बीते सात जुलाई की है। इस मामले में पीड़ित अरविंद यादव की तहरीर पर पुलिस ने रविवार की रात तीन नामजद व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया।

तहरीर में अरविंद ने बताया कि वह छत्तीसगढ़ के सिविल लाइन रायपुर में तैनात हैं। वर्तमान में वह राज्यपाल रामेन डेका की सुरक्षा में तैनात हैं। बीते सात जुलाई को वह शहर कोतवाली के चंदननगर स्थित अपने किराए के आवास के बाहर टहल रहे थे। इसी दौरान उनकी पत्नी के चाचा चंद्रिका यादव का फोन आया। वह धमकी दे रहे थे।

चंद्रिका से बात हो रही थी, तभी अचानक पांच-सात की संख्या में बाइक सवार लोग पहुंचे और उन्हें मारने-पीटने लगे। हमलावर अगरबत्ती जलाकर उनके शरीर पर दागने लगे। पिटाई के कारण उन्हें काफी चोट आई। किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई, फिर दबंगों के भय से वापस छत्तीसगढ़ अपनी ड्यूटी पर चला गया।

अरविंद की तहरीर पर पुलिस तीन नामजद व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। शहर कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कि यह पारिवारिक विवाद का मामला है। पीड़ित जवान अरविंद यादव ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में जीरो एफआइआर दर्ज कराई, जिसके आधार पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। नए कानून के तहत किसी भी घटना की रिपोर्ट देश के किसी भी थाने में दर्ज कराई जा सकती है। वहां से जांच के लिए मामला घटनास्थल से संबंधित थाने में भेजा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *