Chhattisgarh: बीजापुर से 29 लाख के इनामी 31 नक्सलियों ने किया सरेंडर

Chhattisgarh: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे से लौटते ही नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में 29 लाख के छह इनामी सहित 25 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। इनमें से तीन नक्सलियों पर आठ-आठ लाख का इनाम हैं, तीनों पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) सदस्य थे, अन्य नक्सलियों में एक पर तीन लाख व दो नक्सलियों पर एक-एक लाख का इनाम था।

सभी भैरमगढ़ व गंगालूर एरिया कमेटी में सक्रिय थे, शाह ने नक्सल उन्मूलन के लिए सात राज्यों के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इसमें उन्होंने नक्सलियों से आत्मसमर्पण करने या फिर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि इस वर्ष अब तक 170 नक्सलियों ने समर्पण किया है। 346 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।

नक्सलियों ने बीजापुर के भैरमगढ़ स्थित जांगला क्षेत्र में रविवार की रात जनअदालत लगाकर जैगुर के युवक सीतु मंडावी को मार डाला। नक्सल संगठन ने पर्चा जारी कर इसकी जिम्मेदारी ली है। पर्चे में युवक पर तीन वर्ष से पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया है, तीन दिन पूर्व भी इसी क्षेत्र में एक ग्रामीण लांचा पुनेम की हत्या की गई थी। भैरमगढ़ के एसडीओपी तारेश साहू ने बताया कि पुलिस पार्टी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। नक्सलियों ने इस वर्ष अब तक 18 ग्रामीणों और पूर्व नक्सलियों को मौत के घाट उतारा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *