Chhattisgarh: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल दफ्तर का उद्घाटन किया।
दफ्तर नवा रायपुर अटल नगर के सेक्टर-24 में केंद्रीय सचिवालय भवन की तीसरी मंजिल पर है। अमित शाह ने नवा रायपुर के होटल से एनसीबी के दफ्तर का वर्चुअल उद्घाटन किया, अधिकारी ने बताया कि मौजूद लोगों में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और दूसरे विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
इसके बाद अमित शाह की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ में ड्रग्स के सिनारियो पर बैठक शुरू हुई, अमित शाह रायपुर के तीन दिन के दौरे पर हैं। अधिकारी ने बताया कि शनिवार को उन्होंने वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) की हालत और नक्सलवाद पर अंतरराज्यीय समन्वय पर बैठकों की अध्यक्षता की।