Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बालोद में बारिश का कहर जारी है, लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन पर असर हुआ है। करीब आधा दर्जन से ज्यादा गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है। बारिश की वजह से चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। टूटे पुलिया को पार कर लोग बड़ी मुश्किल से अपने कामों को निपटा रहे हैं।
गांव वालों का कहना है कि पुलिया टूटने पर भी एक हफ्ते तक इसकी मरम्मत नहीं की गई, लोक निर्माण विभाग ने जल्द ही पुलिया की मरम्मत कराने का वादा किया है। फिलहाल गांववालों को रिस्क लेते हुए पानी के बीच से जाना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि “बहुत सारी समस्याएं हैं, लगभग एक हफ्ता हो गया है, बहुत परेशानी है। हमारा जिला मुख्यालय बालोद है और मेरा गांव हल्दी है, काम के लिए दोनों जगहों के बीच आना-जाना मुश्किल हो गया है, एक हफ्ता हो गया है, हमारा जिले के मुख्यालय से संपर्क टूट गया है और इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है।”