Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की, इन दौरान उन्होंने नक्सलियों के खिलाफ सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में बताया साथ ही माओवादी प्रभावित इलाकों में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी, गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर सीएम साय की मुलाकात हुई।
मीटिंग के दौरान सीएम साय ने गृह मंत्री को राज्य में माओवादियों के सप्लाई और फंडिंग नेटवर्क के बारे में जानकारी दी। इसके साथ इसके खिलाफ की जा रही प्रभावी कार्रवाई के बारे में भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने माओवादियों की गतिविधियों पर लगाम लगाने और उनके वित्तीय नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए सख्त कदम उठाए हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि “आज नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से उनके निवास पर मुलाकात की। इस दौरान छत्तीसगढ़ के दीर्घकालिक विकास के लिए बनाए गए छत्तीसगढ़ विजन @ 2047 पर विस्तार से चर्चा की।”