Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बीजापुर सुकमा सीमा पर ऑपरेशन पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने आईईडी अटैक किया, IED ब्लास्ट की चपेट में आने से 2 जवान शहीद और 4 जवान घायल हुए।
बीजापुर जिले से एसटीएफ़ के 4 जवानों के आईईडी ब्लास्ट में घायल हो गए और दो जवानों के शहीद हुए। जवान सुकमा बीजापुर जिले की सीमा पर संयुक्त रूप से ऑपरेशन में निकले थे, जिसके बाद घायलों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है।
बता दें कि एंटी नक्सल ऑपरेशन पर CRPF, कोबरा,, DRG , STF के जवान निकले थे, तर्रेम थाना क्षेत्र के मंडीमारका के जंगलों में नक्सलियों ने ब्लास्ट किया।
STF के दो जवान शहीद, जवानों के नाम प्रधान आरक्षक भरत लाल साहू, आरक्षक सतेर सिंह शहीद हुए हैं.