Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ ने गौरवशाली 25 वर्षों का जश्न भव्य रजत जयंती कर्टेन रेजर के साथ मनाया

Chhattisgarh:  छत्तीसगढ़ के लिए एक नवंबर 2025 का दिन बेहद खास है। इस दिन राज्य अपनी 25 साल की यात्रा पूरी कर रहा है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नया रायपुर, यानी अटल नगर आ रहे हैं। जहां एक ही दिन में पांच बड़े कार्यक्रम होंगे। राज्योत्सव की शुरुआत से लेकर नई विधानसभा भवन के लोकार्पण तक हर आयोजन छत्तीसगढ़ की तरक्की और पहचान को एक नई ऊंचाई देगा।

प्रधानमंत्री का यह दौरा सिर्फ एक औपचारिक यात्रा नहीं है,बल्कि छत्तीसगढ़ से उनके भावनात्मक जुड़ाव का भी प्रतीक है। इस दौरान वे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री शहीद वीर नारायण सिंह संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे, प्रदेश के इतिहास और बलिदान की याद दिलाता है। साथ ही, प्रधानमंत्री ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के शांति शिखर ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ भी करेंगे, जहां आत्मिक शिक्षा और शांति का संदेश दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए नया रायपुर में सुरक्षा और व्यवस्था पुख्ता की गई है। राज्योत्सव स्थल पर मुख्य मंच के सामने 3 विशाल डोम बनाए जा रहे हैं। जहां 60 से ज्यादा एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी,

छत्तीसगढ़ के 25 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा गौरव और विकास का प्रतीक बनने जा रही है। नई विधानसभा, नया रायपुर और नया उत्साह ये सब मिलकर एक नए छत्तीसगढ़ की कहानी गढ़ रहे हैं।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि “सौभाग्य है इस देश का 140 करोड़ भारतवासियों का कि श्री नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिले हैं जो पूरे देश को अपना परिवार मानते हैं और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास इसको मूल मंत्र मानते हुए सबके विकास के लिए काम करते हैं।”

इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि “बहुत उत्साहपूर्वक छत्तीसगढ़ के 25 सालों की जो यात्रा है, जो सफलता है, उसे प्रदर्शित करते हुए बहुत उत्साहपूर्वक हम रजतजयंती का रजतजयंती वर्ष पर राज्य का स्थापना दिवस करने वाले हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *