Chhattisgarh: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अपमान करने वाले अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

Chhattisgarh:  छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अपमान करने के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अधिकारियों ने बताया कि जिले के खैरागढ़ थाना क्षेत्र के अवेली गांव में अज्ञात लोगों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अपमान करने की सूचना मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया था।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह जब ग्रामीणों ने वाजपेयी की प्रतिमा में जूतों की माला देखी तब उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस दल को गांव के लिए रवाना किया गया और ग्रामीणों से पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कई दलों का गठन किया है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता गांव पहुंच गए थे। उन्होंने पुलिस से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

कांग्रेस यशोदा वर्मा, “यह बहुत ही निंदनीय है और बहुत ही घोर अपराध किए हैं। ग्राम पंचायत अवेली में जो अटल बिहारी वाजपेयी जी का जो मूर्ति लगा है, उसमें कुछ असामाजिक तत्वों ने कहीं से आकर उनको जूतों का हार पहनाया है। मैं प्रशासन से यही उम्मीद करती हूं कि जो भी ये काम किए हैं उसको कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *