Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में 12 महिलाओं समेत 27 नक्सलियों के सफल सफाए के बाद देर रात जिले में डीआरजी जवानों का रंगों से स्वागत किया गया।
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़े अभियान में से एक में, सुरक्षाबलों ने बुधवार को बीजापुर-नारायणपुर जिले की सीमा पर अबूझमाड़ के जंगल में मुठभेड़ के दौरान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू समेत 27 नक्सलियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ में 12 महिला नक्सली भी मारी गई।
अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान राज्य पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के दो जवानों की शहीद हो गए।
बसवराजू 2010 के दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़) नरसंहार में शामिल था, जिसमें 76 सीआरपीएफ कर्मियों की जान चली गई थी, 2013 के झीरम घाटी हमले (बस्तर, छत्तीसगढ़) में जिसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं समेत 27 लोग मारे गए थे, और 2018 में आंध्र प्रदेश में एक विधायक की हत्या में भी शामिल था।