Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में पुलिस ने एक सरकारी कर्मचारी, उनकी पत्नी और दो बच्चे के शव सरकारी आवास से बरामद किए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के बागबाहरा कस्बे में स्थित हाउसिंग बोर्ड शासकीय कॉलोनी के एक मकान से पुलिस ने बसंत पटेल (41), पत्नी भारती (38), बेटी सेजल (11) और बेटे (चार) का शव बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पटेल राज्य के आदिवासी कल्याण विभाग के बागबाहरा विकास खंड कार्यालय में चपरासी के पद पर तैनात थे तथा बागबाहरा कस्बे के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक सरकारी अपार्टमेंट में अपने परिवार के साथ रहते थे।
उन्होंने बताया कि जब पटेल और उनका परिवार सुबह देर तक अपने घर से बाहर नहीं निकला तब पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। बाद में पुलिस ने उनके रिश्तेदारों को बुलाया और उनकी मौजूदगी में उनके मकान का दरवाजा तोड़ा। अधिकारियों ने बताया कि पटेल का शव छत से फंदे के सहारे लटका हुआ था और उनकी पत्नी और दो बच्चों का शव बिस्तर पर था। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पटेल ने आत्महत्या करने से पहले अपनी पत्नी और दो बच्चों को जहर दिया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
डॉ. युवान चंद्राकर ने जानकारी देते हुए कहा, “चार लोगों के शव के पोस्टमार्टम के लिए हमें बुलाया गया है। जिसमें में दो व्यक्ति भारती पटेल और उनके पुत्र श्रेयांश पटेल का हमने अभी शव परीक्षण किया है। प्रारंभिक शव जांच में उनकी मृत्यु गला दबाने से प्रतीत हो रहा है। बाकी उनके आगे की जांच हेतु फोरेंसिक विभाग ने उनके शरीर के जो अंगों के जांच के हेतु भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में ये एक गला दबाकर हत्या प्रतीत हो रहा है। अभी अनके पति और बेटे का शव के परीक्षण की जांच अभी बाकी है। जिसे हम आगे करने वाले हैं।”