Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के दुर्ग पुलिस ने अवैध तरीके से मनी ट्रांजेक्शन करने वाले कर्नाटक बैंक के 15 खाताधारकों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए, उन्हें हिरासत में लिया है तो वही 20 ऐसे लोगों को भी पकड़ा है जिन्होंने थोड़े से पैसों को लेकर अवैध रूप से खाता उपलब्ध कराया था,, सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है.
बता दें कि पिछले दिनों गृह मंत्रालय के आदेश पर दुर्ग पुलिस ने मोहन नगर थाना क्षेत्र में संचालित कर्नाटक बैंक की शाखा के 111 खातों में संदिग्ध लेनदेन के मामले में अपराध पंजीबद्ध किया था, खाताधारकों के एकाउंट में देश के अलग-अलग राज्यों में सैकड़ों लोगों से हुए अलग-अलग साइबर फ्रॉड के करीब 2 करोड़ 85 लाख रुपए ट्रांसफर हुए थे।
जांच करने पर पता चला कि इन बैंक खातों में लगातार क्षमता से अधिक लेन देन करते हुए करोड़ो का ट्रांजेक्शन हुआ था, जिसके बाद देशभर के अलग-अलग हिस्सों में हुए साइबर ठगी के प्रकरण में 2 करोड़ 85 लाख 33 हजार 247 रुपए कर्नाटक बैंक की स्टेशन रोड स्थित शाखा के 111 बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए गए ये पूरा लेंन देन 1 जनवरी 2024 से 31 दिसम्बर 2024 तक हुआ है जिसके बाद दुर्ग पुलिस ने फ्रॉड करने वाले सभी खाता धारकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ किये जाने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ। इस मामले में और भी बैकों की जानकारी मिली है, जिस पर जांच जारी है।