Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इन नक्सलियों को सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम ने चिंतागुफा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दुलेड़ गांव के निकट एक पहाड़ी से गिरफ्तार किया,
अधिकारी ने बताया कि जब सात नक्सली सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी को भांपकर भागने की कोशिश कर रहे थे उस दौरान ही अभियान के दौरान गश्ती दल ने नक्सलियों को घेर लिया, उन्होंने बताया कि ये सभी पुरुष थे और इनकी उम्र 20 से 55 वर्ष के बीच थी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन नक्सलियों को सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम ने चिंतागुफा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुलेड़ गांव के निकट एक जंगली पहाड़ी से गिरफ्तार किया। कोबरा (सीआरपीएफ की एक विशिष्ट इकाई, कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन) की 203वीं बटालियन और जिला बल के जवानों ने चिंतागुफा क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों की गतिविधि के बारे में सूचना मिलने के बाद 13 जनवरी को नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया था।
अभियान के दौरान गश्ती दल ने सात नक्सलियों को उस समय घेर लिया, जब वे फरार होने की कोशिश कर रहे थे। सभी नक्सली पुरुष हैं और इनकी उम्र 20 से 55 वर्ष के बीच है। ये नक्सली पिछले साल दुलेड़ पुलिस शिविर के लिए राशन और अन्य सामान ले जा रहे एक मिनी माल वाहन को लूटने के बाद आग लगाने की घटना में वांछित थे। पिछले वर्ष सुकमा सहित सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र में 925 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था।