Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के हेड कॉन्स्टेबल बीरेंद्र कुमार सोरी के पार्थिव शरीर को वापस लाने के लिए हेलिकॉप्टर भेजा गया।
अबूझमाड़ के सोनपुर और कोहकामेटा थाना क्षेत्र की सीमा पर जंगल में बुधवार दोपहर करीब एक बजे उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई, जब सुरक्षाकर्मियों की टीम नक्सल विरोधी अभियान चला रही थी।
ऑपरेशन में जिला रिजर्व गार्ड और सीमा सुरक्षा बल के जवान शामिल थे, देर शाम तक रुक-रुककर गोलीबारी होती रही। पुलिस अधिकारी ने कहा, “नारायणपुर के डीआरजी हेड कॉन्स्टेबल बीरेंद्र कुमार सोरी (36) गोलीबारी में शहीद हो गए।”
बीरेंद्र कुमार सोरी 2010 में नारायणपुर जिला पुलिस में कॉन्स्टेबल के रूप में शामिल हुए थे। नक्सल विरोधी अभियान में बहादुरी की वजह से उन्हें 2018 में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर पदोन्नत किया गया था।