Budget 2024: महंगाई पर छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री का बड़ा बयान

Budget 2024: बजट 2024 आने वाला है, इसको लेकर कई तरह की अचकलें है औऱ लोगों को उम्मीदें भी, ऐसे में छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि केंद्रीय बजट इस तरह बनाया जाएगा कि इसमें महंगाई को नियंत्रित करने पर जोर दिया जाएगा और महिलाओं, युवाओं, किसानों, मजदूरों से जुड़े मुद्दों पर भी ध्यान दिया जाएगा.

उन्होंने कहा,”यदि आप भारत के राजनीतिक इतिहास और आर्थिक इतिहास का अध्ययन करें, तो जब भी कांग्रेस सरकार सत्ता में रही है, खराब आर्थिक प्रबंधन के कारण मुद्रास्फीति काफी ऊंचाई पर पहुंच गई है। कभी यह दोहरे अंक तक पहुंची तो कभी यह 27-28% तक पहुंच गया था? इससे पहले 70 के दशक में ‘रोटी कपड़ा मकान’ जैसी फिल्में बनी थीं, ‘महंगाई डायन खाये जात है’ जैसे गाने किस तरह के थे? कांग्रेस शासन के दौरान भी आया था। तो आप देख सकते हैं कि कांग्रेस के समय में भारतीय इतिहास में मुद्रास्फीति बहुत अधिक रही है।”

छत्तीसगढ़ के विकास के लिए बजट में किन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए, इस बारे में बोलते हुए  कहा – छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक रूप से बुनियादी ढांचे की कमी रही है। चाहे मैं रेलवे की बात करूं या राष्ट्रीय राजमार्गों की,हमारे राज्य में 16 ऐसे जिले हैं जहां रेलवे कनेक्टिविटी नहीं है। दूसरी ओर, अगर हम मुंबई और कोलकाता को जोड़ने वाले कुर्ला-हावड़ा रेल मार्ग को देखें तो हम देखते हैं कि यह छत्तीसगढ़ से होकर गुजरता है और जिन स्थानों से यह ट्रेन गुजरती है, वहां आजादी के बाद अधिक केंद्रित तरीकेसे विकास किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *