Zomato: दीपिंदर गोयल ने ज़ोमैटो की पेरेंट कंपनी इटरनल के CEO पद से इस्तीफ़ा दिया

 Zomato: ज़ोमैटो के फाउंडर दीपेंद्र गोयल ने बुधवार को कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और मैनेजिंग डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया। कंपनी ने बताया कि अब क्विक-कॉमर्स दिग्गज कंपनी का नेतृत्व ब्लिंकिट के CEO अलबिंदर सिंह ढींडसा नए CEO के तौर पर करेंगे, जबकि गोयल वाइस-चेयरमैन की भूमिका निभाएंगे।

फूड डिलीवरी दिग्गज ज़ोमैटो और क्विक कॉमर्स फर्म ब्लिंकिट की पेरेंट कंपनी एटरनल ने कहा कि दीपेंद्र गोयल अब कंपनी के वाइस-चेयरमैन के रूप में काम करेंगे, जबकि ढींडसा, जो अभी ब्लिंकिट के CEO हैं, नए CEO होंगे।

दीपेंद्र गोयल ने इस्तीफा क्यों दिया?
शेयरधारकों को लिखे एक पत्र में, दीपेंद्र गोयल ने कहा कि ढींडसा दिन-प्रतिदिन के कामकाज, ऑपरेटिंग प्राथमिकताओं और व्यावसायिक फैसलों की जिम्मेदारी संभालेंगे, जबकि कंपनी के गवर्नेंस और लंबी अवधि की रणनीति में उनकी भागीदारी जारी रहेगी।

गोयल ने कहा, “लंबी अवधि की रणनीति, संस्कृति, नेतृत्व विकास, और नैतिकता और गवर्नेंस में मेरी भागीदारी जारी है। वैसे भी, हाल ही में मेरा ध्यान इसी पर ज़्यादा रहा है।”

ब्लिंकिट ने ज़ोमैटो के पोर्टफोलियो में कैसे योगदान दिया?
ज़ोमैटो, एक मल्टीनेशनल रेस्टोरेंट एग्रीगेटर और फूड डिलीवरी फर्म, की सह-स्थापना दीपेंद्र गोयल और पंकज चड्ढा ने 2008 में की थी, और तब से यह देश में अग्रणी ऑनलाइन फूड-डिलीवरी प्लेटफॉर्म बन गया है, जिसका मार्केट कैप 2.57 लाख करोड़ रुपये है।

अप्रैल 2025 में, ज़ोमैटो लिमिटेड को अपने बढ़ते बिजनेस पोर्टफोलियो को दिखाने के लिए ‘एटरनल’ के रूप में रीब्रांड किया गया, जिसके तहत ज़ोमैटो के चार मुख्य वर्टिकल – इसकी प्रमुख फूड डिलीवरी सेवा, क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट, B2B सप्लाई बिजनेस हाइपरप्योर, और इसका डाइनिंग-आउट प्लेटफॉर्म डिस्ट्रिक्ट – को ‘एटरनल’ के तहत शामिल किया गया।

ज़ोमैटो 2021 में एक पब्लिक लिस्टेड कंपनी बनी, और 2022 में क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट का अधिग्रहण किया, जो तब से भारत में क्विक कॉमर्स सेवाओं की बढ़ती मांग के बीच कंपनी के लिए सबसे बड़ा रेवेन्यू देने वाला बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *