Union Budget 2025-26: केंद्रीय बजट का वक्त जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, JSW स्टील के प्रबंध निदेशक सज्जन जिंदल ने आगामी केंद्रीय बजट से अपनी उम्मीदें साझा कीं और भारत के खनिजों के घरेलू उपयोग को प्राथमिकता देने की जरूरत पर जोर दिया।
ओडिशा इन्वेस्टमेंट कॉन्क्लेव से इतर जिंदल ने कहा, “हम चाहते हैं कि जैसा प्रधानमंत्रीजी ने कहा कि जो खनिज है, जैसे लौह खनिज या कोई दूसरा खनिज है, वो देश से बाहर नहीं जाना चाहिए। किसी भी कीमत पर बाहर नहीं जाना चाहिए। उसका यहां पर उपयोग होना चाहिए। उससे इंडस्ट्री में स्लीट बने और स्टील ही न एक्सपोर्ट हो। धीरे-धीरे गाड़ी एक्सपोर्ट हो। ऐसी हमारी प्लानिंग होनी चाहिए बतौर देश और इसी बात पर चर्चा की प्रधानमंत्री ने।”
जिंदल का नजरिया इस्पात उद्योग में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है, जहां भारत में निकाले गए खनिजों का उपयोग निर्यात के बजाय घरेलू स्तर पर स्टील का उत्पादन करने के लिए किया जाता है। जिंदल के मुताबिक इस नजरिए पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चर्चा की थी और ये देश की योजना का एक प्रमुख पहलू होना चाहिए। घरेलू खनिज उपयोग को प्राथमिकता देकर भारत आयात पर अपनी निर्भरता कम कर सकता है, स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा दे सकता है और नौकरियां पैदा कर सकता है।