Stock Markets: शेयर बाजार में दो दिन से जारी तेजी थमी, सेंसेक्स 625 अंक टूटा

Stock Markets: शेयर बाजार में पिछले दो दिन से जारी तेजी पर 27 मई को विराम लगा और BSE सेंसेक्स 624.82 अंक लुढ़क गया जबकि NSE निफ्टी 175 अंक टूटा। बैंक, IT और वाहन शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार नीचे आया। तीस शेयरों पर आधारित BSE सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 624.82 अंक यानी 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,551.63 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, सेंसेक्स एक समय 1,054.75 अंक तक लुढ़क गया था। पचास शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 174.95 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,826.20 अंक पर बंद हुआ।

विशेषज्ञों ने कहा कि अप्रैल महीने के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े जारी होंगे। इसके अलावा, मार्च तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के आंकड़ें जारी होने हैं। इन महत्वपूर्ण आंकड़ों से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया। सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट में सबसे अधिक 2.21 प्रतिशत और आईटीसी में 2.01 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके अलावा टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और इटर्नल (पूर्व में जोमैटो) के शेयर भी नुकसान में रहे।

दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, अदाणी पोर्ट्स, नेस्ले और एशियन पेंट्स के शेयर चढ़ गए। जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “घरेलू बाजार में उतार-चढ़ाव रहा और दो दिन की तेजी थम गयी। इसका कारण निवेशकों ने मूल्यांकन संबंधी चिंताओं और एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के कारण मुनाफावसूली का विकल्प चुना।” नायर ने कहा कि चौथी तिमाही के उम्मीद से बेहतर वित्तीय परिणाम और मूल्यांकन में नरमी के कारण मझोली और छोटी कंपनियों के शेयरों में अपेक्षाकृत मजबूती रही। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट गिरावट के साथ बंद हुए जबकि जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में रहा।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में तेजी का रुख रहा। अमेरिकी बाजार ‘मेमोरियल डे’ के अवसर पर बंद थे। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने135.98 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.51 प्रतिशत बढ़कर 65.07 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। BSE सेंसेक्स 26 मई को 455.37 अंक चढ़ा था जबकि एनएसई निफ्टी 148 अंक के लाभ में रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *