Stock Market: वृहद-आर्थिक आंकड़े आने के पहले निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार बेहद उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में लगभग स्थिर बंद हुए। विदेशी कोषों के एक बार फिर बिकवाल हो जाने और वैश्विक बाजार के कारोबार में नरमी की वजह से शेयर बाजार सीमित दायरे में रहे। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 13 अंक लुढ़कर 85,706 पर जबकि 50 शेयरों वाला एनएससी निफ्टी 12 अंक गिरकर 26,202 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, एटरनल लिमिटेड, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक और इंफोसिस सबसे ज्यादा लुढ़के। जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर सबसे ज्यादा चढ़े।
क्षेत्रीय मोर्चे पर तेल और गैस, टेलीकॉम और पावर के शेयरों ने बाजार को नीचे खींचा। जबकि ऑटो, हेल्थकेयर, मेटल और एफएमसीजी के शेयरों ने बाजार की रफ्तार को बढ़ाया। एशियाई बाजारों में सियोल का कोस्पी और हॉन्गकॉन्ग का हैंग सेंग गिरावट के साथ जबकि जापान का निक्केई और चीन का शंघाई कम्पोजिट बढ़त के साथ बंद हुआ।
यूरोपीय बाजार शुक्रवार को मिले-जुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं अमेरिकी बाजार थैंक्सगिविंग की छुट्टी की वजह से गुरुवार को बंद रहे। विदेशी संस्थागत निवेशक गुरुवार को शुद्ध विक्रेता रहे और उन्होंने 1,255 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर बेचे।