Share Market: लगातार पांचवें दिन उछाल, निफ्टी पहली बार 25 हजार प्वाइंट के पार

Share Market: फेडरल रिजर्व के रेट में बदलाव ना करने के फैसले के बाद इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के साथ बंद हुए। शुरुआती कारोबार के दौरान निफ्टी ने ऐतिहासिक 25 हजार का स्तर पार कर लिया जबकि सेंसेक्स भी 82 हजार के पार पहुंच गया।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 126 अंक बढ़कर 81,867 पर जबकि एनएसई निफ्टी 59 अंक चढ़कर 25,010 पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक से पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले इंडिया और अडाणी पोर्ट्स सबसे ज्यादा बढत में रहे वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, भारतीय स्टेट बैंक और एलएंडटी सबसे ज्यादा गिरे।

पावर, ऑयल एंड गैस और टेलीकॉम शेयरों ने बाजार को स्पीड दी जबकि मीडिया, रियलिटी और कैपिटल गुड्स के शेयर सुस्त रहे। एशियाई बाजार मिले जुले रुख के साथ बंद हुए। हॉन्गकॉन्ग का हैंग सेंग, जापान का निक्केई और चीन का शंघाई कंपोजिट गिरकर वहीं सियोल का कोस्पी और इंडोनेशिया का जकार्ता कंपोजिट बढत के साथ बंद हुए।

यूरोपीय बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। वॉल स्ट्रीट बुधवार को बढत के साथ बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी एफआईआई ने 3,462 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर बेचे। अरुण मंत्री, मार्केट एक्सपर्ट “आज के कारोबार में भारतीय बाजार स्पीड में रहे।

हालांकि सत्र की बोली में गति कमजोर हो गई है, लेकिन बाजार में तेजी का रुझान बना हुआ है, तकनीकी नजरिये से देखें तो 24,900 बाजार के लिए मजबूत समर्थन स्पोर्ट हुआ है, जबकि 25,100 25,150 तक तात्कालिक प्रतिरोध बना हुआ है। इसलिए हमें उम्मीद है कि बाजार 24,800 से 25,200 के दायरे में और मजबूत होगा। पूरा ट्रेंड तेजी की ओर है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *