Share Market: ग्लोबल बाजारों में सुस्त रुख के बीच निवेशकों के मेटल, बैंकिंग और फाइनेंस शेयरों की बिकवाली की वजह से शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लगातार पांचवें सेशन में लुढ़के। सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स और शॉर्ट-टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स में बढ़ोतरी के बाद भारी फॉरेन फंड आउटफ्लो से भी बाजार में गिरावट देखने को मिली।
कारोबार के शुरुआती घंटों में बाजार में भारी गिरावट दिखी, लेकिन बाद में इसमें सुधार हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 109 प्वाइंट लुढ़ककर 80,039 पर जबकि एनएसई निफ्टी 7 प्वाइंट गिरकर 24,406 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में एक्सिस बैंक, नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन और टाटा स्टील सबसे ज्यादा लुढ़के। वहीं टाटा मोटर्स, एलएंडटी, सन फार्मा, कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे ज्यादा चढ़े।
बैंक, एफएमसीजी, धातु और रिएलिटी शेयरों ने बाजार को नीचे खींचा। जबकि कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस, पावर, ऑटो और हेल्थकेयर शेयरों ने बाजार की रफ्तार को बढ़ाया। चीन के शंघाई कम्पोजिट, जापान के निक्केई, हांगकांग के हैंगसेंग, सियोल के कोस्पी और इंडोनेशिया के जकार्ता कम्पोजिट सहित सभी एशियाई बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।
यूरोपीय बाज़ार भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। बुधवार को वॉल स्ट्रीट में गिरावट दर्ज की गई, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 5,130 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर बेचे।