Sensex: यूटिलिटीज और पावर शेयरों में मूल्य आधारित खरीदारी और वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख की वजह से इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स में एक प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई। वहीं निफ्टी में 10 दिन की गिरावट का सिलसिला टूट गया। मिडकैप और स्मॉलकैप में भारी खरीदारी से बाजार की रफ्तार को और समर्थन मिला।
विश्लेषकों ने इस सुधार का श्रेय इस अटकल को भी दिया कि ट्रंप प्रशासन चल रहे वैश्विक व्यापार तनावों के बीच कुछ टैरिफ को वापस ले सकता है। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 740 अंक चढ़कर 73,730 पर जबकि एनएसई निफ्टी 254 अंक की बढ़त के साथ 22,337 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में अडाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और एनटीपीसी सबसे ज्यादा चढ़े। वहीं बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, जोमैटो और मारुति सुजुकी के शेयर सबसे ज्यादा लुढ़के। सभी क्षेत्रीय सूचकांकों में मजबूती रही। पावर, मेटल, कैपिटल गुड्स, पब्लिक सेक्टर बैंक, ऑटो, टेलिकॉम और मीडिया शेयरों में दो प्रतिशत से ज्यादा की सर्वाधिक बढ़त देखी गई।
जापान के निक्केई, हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग, सियोल के कोस्पी और चीन के शंघाई कम्पोजिट सहित सभी एशियाई बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को वॉल स्ट्रीट में गिरावट दर्ज की गई। विदेशी संस्थागत निवेशक मंगलवार को शुद्ध विक्रेता रहे। उन्होंने 3,405 करोड़ रुपए से ज्यादा के शेयर बेचे।