Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड की दिसंबर में बिक्री 25 प्रतिशत बढ़कर 79,466 यूनिट
रॉयल एनफील्ड की दिसंबर, 2024 में कुल बिक्री 25 प्रतिशत बढ़कर 79,466 यूनिट हो गई। दिसंबर, 2023 में कंपनी ने 63,387 वाहन बेचे थे।
रॉयल एनफील्ड ने बयान में कहा कि उसकी घरेलू बिक्री 19 प्रतिशत बढ़कर 67,891 यूनिट हो गई, जो दिसंबर, 2023 में 57,291 यूनिट थी।
इसी तरह निर्यात भी पिछले महीने 90 प्रतिशत बढ़कर 11,575 यूनिट हो गया, जबकि दिसंबर, 2023 में यह 6,096 यूनिट था।
रॉयल एनफील्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बी. गोविंदराजन ने कहा, ‘‘2025 में हम अपनी वृद्धि गति को बनाए रखने और दुनियाभर में अपने ग्राहकों को ‘प्योर मोटरसाइकिलिंग’ पहल से प्रेरित करना जारी रखने के लिए तत्पर हैं।’’