JSW MG Motor: JSW MG मोटर इंडिया की मार्च में थोक बिक्री सालाना आधार पर नौ प्रतिशत बढ़कर 5,500 इकाई हो गई, जबकि मार्च 2024 में यह 5,050 इकाई रही थी। JSW MG मोटर इंडिया ने बयान में कहा कि कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहनों कॉमेट, जेडएस ईवी और विंडसर की कुल बिक्री में 85 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी रही।
विंडसर की उसे पेश किए जाने के बाद से अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की गई। कंपनी ने कहा कि ईवी खंड की वृद्धि से पता चलता है कि उपभोक्ताओं ने कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहनों को काफी हद तक अपनाया है।
कार निर्माता ने एक बयान में कहा कि कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहनों- कॉमेट, ZS EV और विंडसर EV की कुल बिक्री में 85 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी रही है। इसके अलावा MG मोटर्स ने यह भी बताया कि MG विंडसर EV ने लॉन्च के बाद से अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री हासिल की है। विंडसर लॉन्च के बाद से ही लगातार उसके पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बनकर उभरी है।
इससे पहले फरवरी में MG ने सालाना आधार पर 16.3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,956 गाड़ियाें की खुदरा बिक्री दर्ज की थी। दूसरी तरफ कंपनी की थोक बिक्री 4,002 रही है, जो फरवरी, 2024 में 4,595 थी। यह मासिक आधार पर मार्च की तुलना में कम है। इस दौरान कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी 78 फीसदी से अधिक रही है। इसमें सबसे ज्यादा भागीदारी विंडसर EV की रही थी।