JBM Electric Bus: जेबीएम ने लांच की चार न्यू इलेक्ट्रिक बसें

JBM Electric Bus: ई-मोबिलिटी और ईवी इकोसिस्टम सॉल्यूशंस कंपनी जेबीएम इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में चार नई इलेक्ट्रिक बसों को लांच किया। इनमें लग्जरी कोच गैलेक्सी भी शामिल है।

इसके अलावा जेबीएम ग्रुप के हिस्से जेबीएम इलेक्ट्रिक ने ग्रीन मोबिलिटी में अपनी भूमिका को बढ़ाते हुए इंटरसिटी बस एक्सप्रेस, लो फ्लोर इलेक्ट्रिक मेडिकल मोबाइल यूनिट ई-मेडीलाइफ और भारत की पहली नौ मीटर इलेक्ट्रिक टरमैक कोच ई-स्काईलाइफ भी लॉन्च की है।

कंपनी के मुताबिक इसकी नई बसों में अलग-अलग रूट और बिजली की बचत के हिसाब से मॉड्यूलर बैटरी पैक हैं। इसमें लिथियम-आयन बैटरी और थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम के साथ बेहतर परिचालन के लिए अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग है।

जेबीएम ग्रुप के वाइस चेयरमैन निशांत आर्य ने कहा कि कंपनी ग्रीन मोबिलिटी के लिए तकनीक आधारित समाधान उपलब्ध कराना जारी रखेगी। लॉन्चिंग के दौरान उन्होंने कहा, “हम बस व्यवसाय की कुल आय का तीन से चार प्रतिशत लगातार रिसर्च और डेवलपमेंट पर खर्च कर रहे हैं।”

निशांत आर्य ने कहा कि कंपनी पहले से ही यूरोप, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका में अपनी इलेक्ट्रिक बसें भेज रही है और इस क्षेत्र में लंबे समय तक काम करने के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा, “हम ऐसे वाहन पेश करने के लिए उत्साहित हैं जो लक्जरी इंटर-सिटी यात्रा से लेकर डोरस्टेप हेल्थकेयर सेवाओं और ग्रीन टार्मैक परिवहन सेवाओं तक अलग-अलग जरूरतों को पूरा करते हैं।”

कंपनी ने पब्लिक मोबिलिटीके क्षेत्र में एक दशक पूरा कर लिया है। उन्होंने आगे कहा, “हम अगले तीन से चार वर्षों में तीन अरब ई-किलोमीटर का सफर तय करने और 20 अरब यात्रियों के लिए सुगम परिवहन साधनों को मुहैया कराते हुए सुरक्षित, भरोसेमंद और यादगार अनुभवों को पेश करने का इरादा रखते हैं।”

जेबीएम ने कई भौगोलिक क्षेत्रों में 1,800 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें बेची हैं और 10,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर बुक है। इसने दिल्ली-एनसीआरमें इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रिक बस मैन्युफैक्चरिंग सुविधा स्थापित की है। इसकी सालावा क्षमता 20,000 इलेक्ट्रिक बसों की है, जो कंपनी के मुताबिक चीन के बाद दुनिया की सबसे बड़ी है।

जेबीएम इलेक्ट्रिक व्हीकल्स वैश्विक स्तर पर सक्रिय, 3.0 अरब डॉलर मूल्य के जेबीएम ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी जेबीएम ऑटो का हिस्सा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *