BSNL: BSNL को चौथी तिमाही में 280 करोड़ रुपये का मुनाफा

BSNL: सरकारी दूरसंचार कंपनी BSNL ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 280 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि ये लगातार दूसरी तिमाही है, जब वह लाभ में रही है। कंपनी को एक साल पहले इसी अवधि में 849 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ‘‘वर्ष 2007 के बाद 18 साल में पहली बार कंपनी को लगातार दो तिमाहियों में शुद्ध मुनाफा हुआ है।’’ कंपनी ने तीसरी तिमाही में 262 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। BSNL ने कहा कि लगातार दो तिमाहियों में मुनाफे के साथ, वित्त वर्ष 2024-25 में उसका घाटा सालाना आधार पर 5,370 करोड़ रुपये से कम होकर 2,247 करोड़ रुपये रह गया।

BSNL के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक ए. रॉबर्ट जे. रवि ने कहा, ‘‘ये तेज बदलाव पेशेवर प्रबंधन, सरकारी समर्थन और आय तथा मुनाफे दोनों पर लगातार ध्यान देने का प्रमाण है। BSNL को न केवल पुनर्जीवित किया जा रहा है, बल्कि इसे एक नया रूप दिया जा रहा है।’’ वित्त वर्ष 2024-25 में BSNL की परिचालन आय सालाना आधार पर 19,330 करोड़ रुपये से 7.8 प्रतिशत बढ़कर 20,841 करोड़ रुपये हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *