Airtel-Google Partnership: भारती एयरटेल और गूगल ने टेलीकॉम कंपनी के ग्राहकों के लिए गूगल वन क्लाउड स्टोरेज की सदस्यता सेवा देने के लिए साझेदारी की घोषणा की। इससे डिवाइस स्टोरेज की सीमाओं से आजादी मिल सकेगी। सभी पोस्टपेड और वाई-फाई ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त लागत के छह महीने के लिए 100 जीबी गूगल वन क्लाउड स्टोरेज की सुविधा मिलेगी।
छह महीने के बाद ग्राहक के मासिक बिल में 125 रुपये हर महीने का शुल्क जोड़ा जाएगा। विज्ञप्ति के अनुसार यदि कोई ग्राहक स्टोरेज सुविधा नहीं चाहता तो वो गूगल वन का सदस्य नहीं रहेगा। विज्ञप्ति के अनुसार साझेदारी का मकसद उपयोगकर्ताओं के बढ़ते डेटा भंडारण में आ रही मुश्किलों का समाधान करना है ताकि ये तय किया जा सके कि ग्राहकों के पास फोटो, वीडियो, दस्तावेज और दूसरी डिजिटल चीजों को स्टोर करने के लिए पर्याप्त जगह हो और इसकी वजह से ग्राहकों को बिना बार-बार फाइलों को डिलीट करने या स्टोरेज के महंगे भौतिक भंडारण से छुटकारा मिलेगा।
कंपनी शुरूआती ऑफर के तौर पर ग्राहकों को 100 जीबी क्लाउड स्टोरेज एक्टिवेशन की तारीख से छह महीने तक बिना किसी अतिरिक्त कीमत के ये सुविधा देगी, जिससे ग्राहक अपने डेटा का बैकअप ले सकेंगे और क्लाउड स्टोरेज की सुविधा का फायदा ले सकेंगे। इसके अलावा ग्राहक इस स्टोरेज को पांच दूसरे लोगों के साथ साझा भी कर सकेंगे। इस सुविधा में एंड्रॉयड पर व्हाट्सएप चैट का बैकअप गूगल अकाउंट स्टोरेज में लिया जाता है, जिससे ग्राहकों के लिए डिवाइस स्विच करना आसान हो जाएगा। कंपनी ने कहा कि क्लाउड स्टोरेज सुविधा एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म के साथ है।