Patna: बिहार के राजनैतिक भविष्य पर उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए के भीतर नीतीश कुमार का नेतृत्व अटूट है। उन्होंने जोर दिया कि नीतीश कुमार 1996 से लगातार एक भरोसेमंद नेता रहे हैं और वह राज्य को आगे भी मार्गदर्शन देते रहेंगे। उन्होंने कहा कि “बिहार की राजनीति में पूरी तरह स्पष्ट है कि एनडीए के नेता नीतीश कुमार हैं और वे 1996 से नेता हैं। भारतीय जनता पार्टी उनके नेतृत्व में कंफर्टेबल रही है। कल भी नीतीश थे, आज भी नीतीश हैं और कल भी नीतीश ही रहेंगे।” उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गठबंधन में बीजेपी की भूमिका के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पार्टी अपने नेतृत्व की पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ एकजुट है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “बीजेपी गठबंधन करती है, जिनके साथ गठबंधन किया उसके साथ 100 परसेंट है। आप समझिए इसलिए मैंने कहा कि कल तक हम विरोधी दल के नेता थे और विरोधी दल के नेता के हैसियत से हमारा दायित्व सरकार से जवाब मांगना था। लेकिन एनडीए आज देश में मोदी जी के नेतृत्व में नीतीश कुमार जी काम कर रहे हैं और बिहार में नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में हम लोग काम कर रहे हैं।”
उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस बात पर जोर दिया कि बिहार के विकास के लिए नीतीश कुमार का समर्पण दृढ़ है। उन्होंने कहा कि पिछली गलतियों को दोहराया नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि “नीतीश कुमार बिहार के विकास और एनडीए के साथ खड़े हैं। उन्होंने पिछली गलतियों से सीखा है और बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।” उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए की महत्वपूर्ण जीत की भी भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में हम 200 से ज्यादा सीट जीतेंगे।”
सम्राट चौधरी, उप-मुख्यमंत्री, बिहार “बिहार की राजनीति में पूरी तरह स्पष्ट है कि एनडीए के नेता नीतीश कुमार है और ये 1996 से नेता हैं। भारतीय जनता पार्टी उनके नेतृत्व में कंफर्टेबल रही है। कल भी नीतीश थे, आज भी नीतीश हैं और कल भी नीतीश ही रहेंगे। “बीजेपी गठबंधन करती है। जिनके साथ गठबंधन किया उसके साथ 100 परसेंट है। आप समझिए इसलिए मैंने कहा कि कल तक हम विरोधी दल के नेता थे और विरोधी दल के नेता के हैसियत से हमारा दायित्व सरकार से जवाब मांगना था, लेकिन एनडीए आज देश में मोदी जी के नेतृत्व में नीतीश कुमार जी काम कर रहे हैं और बिहार में नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में हम लोग काम कर रहे हैं। इसलिए भाजपा पूर्ण रूप से और वो स्वयं कहते हैं नीतीश जी कि हमको यदि सीएम किसी ने बनाया है तो वो श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी ने बनाया। वैसे बनाया तो लालू प्रसाद जी को भी भाजपा के लोगों ने श्रद्धेय कैलाशपति मिश्र जी, अटल जी ने लालू प्रसाद को मुख्यमंत्री बनाया। लेकिन लालू प्रसाद एक अलग रास्ते पर चले गए।”
“नीतीश कुमार जी बिहार के विकास के साथ खड़े हैं और विकास के विजन के साथ उन्होंने साफतौर पर कहा है कि हम एनडीए के साथ खड़े हैं और जो दो बार गलती हुई अब ऐसी गलती नहीं हो। आगे बिहार के विकास के लिए हम समझौता करते हैं और नीतीश कुमार जी के साथ हैं। चिराग जी एक बड़े नेता हैं बिहार के और स्वाभाविक है कि उनका बड़ा योगदान है और एनडीए के मजबूत साथी है। भ्रष्टाचार और विकास एक भ्रष्टाचार और जिसने 15 साल का गैप बनाया, 15 साल डेवलपमेंट को पूरी तरह स्टॉप करने का काम किया, रोकने का काम किया, अराजकता फैलाया और आज भी बिहार में जितने गुंडे हैं वो सब आरजेडी के समर्थक है। सबका इलाज नीतीश कुमार जी बार-बार करते रहे हैं। लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व में सिर्फ विकास-विकास-विकास के मुद्दे पर चुनाव में जाएंगे।”
“दोनों हमारे नेता हैं। मोदी जी के नेतृत्व में और नीतीश जी के नेतृत्व में बिहार का चुनाव। ये डबल इंजन की सरकार बनेगी। भारत सरकार ने कई परियोजना भी बिहार के लिए की हैं। मोदी जी के नेतृत्व में बिहार बढ़ रहा है और नीतीश जी ने उसको अमली जामा पहनाने का काम किया हैं। तो दोनों के नेतृत्व में हम लोग चुनाव में जाएंगे।”
“लालू जी के प्रतिनिधि हैं। तेजस्वी यादव नेता नहीं है। लालू प्रसाद जी आज कह देंगे कि तेज प्रताप हमारा वारिस होगा, तो कल से तेजस्वी को पहचानना बिहार की जनता भूल जाएगी। कह देंगे कि मीसा भारती हमारी नेता हैं, तो कल से पहचानना भूल जाएंगे। ये लालू यादव की खेती है। लालू प्रसाद जी के प्रतिनिधि के तौर पर काम कर रहे हैं। पहले राबड़ी देवी काम कर रहीं थीं आज तेजस्वी यादव काम कर रहे हैं। स्वाभाविक है।इसलिए हमने कहा कि ये बउआ है, बच्चा है। पूरा क्रिकेट खेला आपने जीवन में 37 रन बनाए हैं। तो क्रिकेट की उपलब्धि ये है। राजनीति में ये भी ज्ञान नहीं है कि सारी पावर मुख्यमंत्री को होती है। हम मुख्यमंत्री के नेतृत्व में काम करते हैं। इनको जब देखिएगा तब सुनिएगा कि कहेंगे कि मेरी सरकार अरे बच्चा हो। अभी तुम्हारी पिताजी की सरकार को जनता ने देखा है। कैसे बिहार को लूटा है, बिहार में अत्याचार किया है, लोगों को घर में घुसकर मारने की स्थिति आपके राज में रही है और आपकी बहन की शादी हो रही थी, तो शोरूम से गाड़िया खींच ली जाती थीं। तो बिहार की जनता सब जानती है और जानने के लिए हम लोेग भी हैं। हम लोग भी बताएंगे। यही हैं लालू, यही लालू प्रसाद जी ने बिहार को लूटा है। बताएंगे कि भाई इनके प्रतिनिधि है तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, मीसा भारती तो ये जनता को बताएंगे।”
“देखिए वो नीतीश जी का व्यक्तिगत मामला है और जनता दल यूनाइटेड की बात है। हम नीतीश कुमार जी के साथ समझौते में हैं, जनता दल यूनाइडेट के समझौते में हैं। पार्टी का जो निर्णय होगा उसके साथ हम खड़े हैं। सत्ता से बाहर जाने के बाद ये सब बात याद आती है। याद कीजिए जब ताड़ी बैन हुआ था, तो लालू जी नीतीश जी के साथ बैठे थे और बैन करवाए थे, तो डोमिसाइल भी इसी तरह पहले दिन डोमिसाइल नीति आई थी फिर इन्हीं लोगों ने बैन कराया। सत्ता से बाहर जाने के बाद लालू जी को याद आता है, क्योंकि 15 साल बिहार को लूटा, बर्बाद किया, अराजकता फैलाई और नौजवानों का जीवन खराब किया, तो जनता सब जानती है। स्वाभाविक है कि सत्ता से बाहर जाने के बाद तो कहेंगे ही। सत्ता में थे तो बैन किसने करवाया? 2016 में बैन हुआ तब नीतीश जी मुख्यमंत्री थे और उप-मुख्यमंत्री कौन था? मेरा मानना है नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में जिस तरह एनडीए काम कर रहा है और पांच पार्टियां जमीन पर नीचे काम कर रही हैं। हम 200 से अधिक सीटों पर चुनाव जीतेंगे।”