Mauni Amavasya: ‘मौनी अमावस्या’ पर ‘अमृत स्नान’ के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं का तांता

Mauni Amavasya: बिहार के आरा रेलवे स्टेशन पर लोगों की भारी भीड़ देखी गई, ‘मौनी अमावस्या’ पर ‘अमृत स्नान’ करने के लिए प्रयागराज जाने के लिए यहां लोगों का तांता लगा है।

‘मौनी अमावस्या’ पर ‘अमृत स्नान’ करने के लिए महाकुंभ में लगभग 10 करोड़ तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है। बिहार के आरा रेलवे स्टेशन पर यात्री किसी तरह अपनी ट्रेनों में चढ़ने की कोेशिश कर रहे हैं, इस दौरान कई लोग बिना टिकट ट्रेनों में चढ़ गए वहीं कई लोग टिकट होने के बावजूद ट्रेनों में चढ़ नहीं पाए।

प्रयागराज जा रहे हैं यात्री रजनीश कुमार ने कहा कि “मेरे पास थर्ड एसी का टिकट था, लेकिन बहुत भीड़ होने के कारण मैं ट्रेन के अंदर नहीं जा सका। यहां की स्थिति उतनी अच्छी नहीं है… लेकिन हां, हम किसी भी तरह से स्नान करेंगे।”

रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की टीम अलर्ट पर है और अनाउंसमेंट कर यात्रियों से सुरक्षित ट्रेन में चढ़ने की अपील कर रही है, यूपी सरकार ने कहा कि महाकुंभ 2025 में पिछले 17 दिनों में 15 करोड़ से ज्यादा तीर्थयात्री पवित्र स्नान कर चुके हैं।

यात्रियों का कहना है कि “ट्रेन में मेरा थर्ड एसी का टिकट था, एलटीटी में कराए थे प्रयागराज जाने के लिए लेकिन इतना भीड़ था कि मैं चढ नहीं पाया। यहां जो भी व्यवस्था है ठीक ठाक है लेकिन आरपीएफ के लोग दिख नहीं रहे है। जिसका टिकट है, उसे सीट नहीं मिला। हम दूसरी ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं, अब घर से निकल गए हैं तो स्नान करके ही जाएंगे।”

“हम लोग जा रहे थे प्रयागराज महाकुंभ नहाने और हमारी ट्रेन मिस हो गई है और भीड़ इतना है कि लात रखने का जगह नहीं है। मेरी फैमिली बैठी है लेकिन भीड के कारण ट्रेन में नहीं जा पाया।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *