Mango Man: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से प्रेरित होकर रखा आम की नई किस्म का नाम

Mango Man:  पूरा देश पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सशस्त्र बलों के दिखाए शौर्य और पराक्रम को सलाम कर रहा है। इसकी झलक बिहार के खेतों और आम के बागों में भी दिखने लगी है।

भारतीय सेनाओं की वीरता का सम्मान करने के लिए भागलपुर के एक किसान ने आम की एक नई किस्म का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रखा है, बिहार के मैंगो मैन के नाम से मशहूर अशोक चौधरी ने अपने बगीचे में दो आम की किस्मों के बीच क्रॉस-ब्रीडिंग करके इस किस्म का उत्पादन किया है।

अशोक चौधरी को उम्मीद है कि आम के किस्म का नाम ऑपरेशन सिंदूर रखने से इसकी विरासत मिठास के साथ युद्ध के मैदान से आगे बढ़कर हर भारतीय के दिल तक पहुंचेगी। साथ ही इसका स्वाद लोगों को हमेशा भारतीय सेना के जज्बे और हौसले की याद दिलाता रहेगा।

बिहार के मैंगो मैनअशोक चौधरी ने बताया कि “आतंकवादियों को सजा दिलाना जरूरी है। इस पर हमारे प्रधानमंत्री और हमारे सेना के द्वारा जो फैसला लिया गया ऑपरेशन सिंदूर का, आतंकवादी को समूल जड़ से नष्ट करने का, तो सभी देशवासियों में खुशी हुई। मुझे लगा कि ऑपरेशन सिंदूर के उपलक्ष्य में आम का वैरायटी होना चाहिए तो संयोग से हमारे पास सिंदूरिया वैरायटी का सिंदूरी आम था जिसका हम नामकरण नहीं किए थे तो लगा कि ये उचित समय है, तो ये आम भी काफी बिकता है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *