Katihar: बाढ़ग्रस्त इलाके में कांग्रेस सांसद को गोद में ले जाने का वीडियो वायरल, बीजेपी ने कसा तंज

Katihar:  एक वायरल वीडियो में कांग्रेस सांसद तारिक अनवर को अपने निर्वाचन क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के दौरान कुछ लोगों द्वारा गोद में उठाकर ले जाते हुए देखा गया।

वायरल हुए वीडियो में, कटिहार का एक स्थानीय निवासी सांसद को कीचड़ भरे इलाके में ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है जबकि बाकी लोग उनके साथ-साथ चल रहे हैं। एक पुलिसकर्मी जूते ले जाते हुए दिखाई दे रहा है।

इस घटना के कारण चुनावी राज्य बिहार में राजनीतिक घमासान मच गया और आरजेडी अपने गठबंधन सहयोगी के समर्थन में आ गयी है।

इस पर आरजेडी के नेता मृत्युंजय तिवारी का कहना है “तो इसमें हर्ज क्या है? जनता ही सांसदों, विधायकों को जन-प्रतिनिधि बनाती है। तो जनता उनको कंधे पर बिठाकर के बाढ़ ग्रस्त इलाकों में भ्रमण करवा रही है तो सौभाग्य की बात है।”

बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “कांग्रेस पार्टी इसी तरह गोद में ही चलती है। अभी चार दिन तक यहां 55 साल का जो बच्चा था वो बेचारा घूमा यहां 1400 किलोमीटर।”

आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि “तो इसमें हर्ज क्या है? जनता अगर किसी को अपने कंधे पर जनता ही न लोकतंत्र में किसी को अपने कंधे पर बिठाकर सांसदों, विधायकों जन-प्रतिनिधि बनाती है। तो जनता उनको कंधे पर बिठाकर के बाढ़ ग्रस्त इलाकों में ब्रहमण करवा रही है तो सौभाग्य की बात है।”

इसके साथ ही उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि “कांग्रेस पार्टी इसी तरह गोद में ही चलती है। अभी चार दिन तक यहां 55 साल का जो बच्चा था वो बेचारा घूमा यहां 1400 किलोमीटर।”

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *