Chhath Puja: पटना में नहाय खाय से छठ पर्व की शुरुआत, श्रद्धालुओं ने घाटों पर की पूजा

Chhath Puja: बिहार के पटना में नहाय खाय के साथ छठ पर्व की शुरुआत हो गई है, चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व के पहले दिन मंगलवार को नहाय खाय है।

श्रद्धालुओं ने नदी में डुबकी लगाई और पूजा-अर्चना की, छठ का पर्व पूरे चार दिनों तक चलता है और इस दौरान सूर्य देव की पूजा की जाती है। छठ का व्रत संतान की लंबी आयु, अच्छे स्वास्थ्य और परिवार की खुशहाली के लिए किया जाता है।

छठ का पर्व मुख्य रूप से बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत दूसरे इलाकों में मनाया जाता है। श्रद्धालुओ का कहना है कि “आज जो है नहाए खाए होता है, तो आज जैसे कि नहाया जाएगा, खाया जाएगा। फिर जो कल है खरना होगा। कल दिनभर फास्टिंग है और शाम को जो बनता है, वही ही मतलब खरना में होगा।

इसके साथ हीकहा कि फिर परसो जो है घाट पर हम लोग आएंगे, सूर्य भगवान को अर्घ्य देंगे और फिर शाम तक मतलब भूखे रहना है फिर सुबह आकर अर्घ्य देकर पारन खोला जाता है। बहुत-बहुत इसका मतलब समझिए की, हमको लग रहा है कि ये अब अपने बिहार से लेकर और बाकी स्टेट में हो रहा है, विश्व में भी धीरे-धीरे फैल रहा है ये चीज।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *