Bihar Result LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव में 243 सीटों के नतीजे आज आ रहे हैं. मुख्य मुकाबला एनडीए और विपक्ष के महागठबंधन के बीच है.
तेजस्वी यादव और तेज प्रताप पिछड़े
राघोपुर सीट से राजद उम्मीदवार और महागठबंधन से सीएम पद के दावेदार तेजस्वी यादव पिछड़ गए हैं। वहीं महुआ सीट से तेजस्वी यादव के भाई तेज प्रताप यादव भी पीछे चल रहे हैं। राघोपुर सीट पर पेच फंसता नजर आ रहा है. तीसरे राउंड की गिनती के बाद तेजस्वी यादव सिर्फ 916 वोटों से आगे चल रहे हैं.
एनडीए रुझानों में दोहरे शतक की ओर
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुबह 11 बजे तक 190 सीटों पर बढ़त बना ली है। वहीं राजद के नेतृत्व वाला महागठबंधन 50 सीटों पर आगे है।
यह बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है- पप्पू यादव
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, ‘हमें इसे (शुरुआती रुझानों को) स्वीकार करना होगा. यह बिहार के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं जनता से कुछ नहीं कह सकता, मैं बस उनके फैसले का स्वागत करता हूं, लेकिन यह बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है.’
ज्ञानेश कुमार सफल हो रहे- पवन खेड़ा
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि यह चुनाव चुनाव आयोग और बिहार की जनता के बीच का मुकाबला है. अभी तक तो ऐसा लग रहा है कि ज्ञानेश कुमार सफल हो रहे हैं.