Bihar Result 2025 Live: बिहार के अब तक के रुझानों से तस्वीर लगभग साफ नजर आ रही है। एनडीए के मुकाबले महागठबंधन काफी पीछे है। लालू यादव के दोनों बेटों तेजस्वी और तेजप्रताप से लेकर बाहुबली अनंत सिंह की सीट तक, जानिए कहां-क्या हो रहा है
तेज प्रताप यादव पीछे, तेजस्वी यादव आगे चल रहे
अब तक के रुझानों में महागठबंधन में मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किए गए तेजस्वी यादव राधोपुर विधानसभा से आगे चल रहे हैं। वही उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव महुआ सीट से पीछे चल रहे हैं। इन दोनों के अलावा जदयू प्रत्याशी व बाहुबली अनंत सिंह मोकामा से आगे चल रहे हैं। वहीं भाजपा प्रत्याशी मैथिली ठाकुर अलीपुर सीट से आगे चल रही हैं। राजद प्रत्याशी और भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव आगे चल रहे हैं।
महुआ से तेज प्रताप चौथे नंबर पर
बिहार विधानसभा चुनाव की सबसे हॉट सीटों में से एक महुआ विधानसभा सीट से चौंकाने वाले परिणाम सामने आए हैं। अब तक के रुझानों में लालू प्रसाद के बड़े बेटे व जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव चौथे नंबर पर चल रहे हैं। यहां से लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के उम्मीदवार संजय सिंह ने बढ़त बना ली है। राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी मुकेश कुमार रोशन दूसरे नंबर पर चल रहे हैं। तीसरे नंबर पर एआईएमआईएम के उम्मीदवार अमित कुमार चल रहे हैं
मतगणना शुरू होने के साढ़े तीन घंटे बाद तक प्रशांत किशोर की पार्टी- जनसुराज का मतदान प्रतिशत सामने नहीं आया है