Bihar Election LIVE: बिहार में 243 सीटों पर वोटों की गिनती जारी, जानें- शुरुआती रुझानों में कौन आगे, कौन पीछे

Bihar Election LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है और कुछ ही देर में रुझान मिलने शुरू हो गए है। राज्य के 38 जिलों के सभी 243 निर्वाचन क्षेत्रों के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज होगा। दोपहर तक साफ हो जाएगा कि बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन रही है या फिर बिहार की जनता ने बदलाव के लिए वोट किया है और तेजस्वी यादव सत्ता संभालेंगे। साथ ही उपचुनाव की आठ सीटों पर भी मतगणना शुरू हो गई है।

बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम की मतगणना शुरू होने से पहले दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में सत्तू का पराठा और जलेबी बनाई जा रही है।

बिहार चुनाव 2025 के लिए मतगणना से पहले पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि जनता ने महागठबंधन पर अपना भरोसा जताया है। जनता में एनडीए गठबंधन के खिलाफ गुस्सा था और वे बदलाव चाहते थे।’

एनडीए ने चार सीटों पर बनाई बढ़त

शुरुआती रुझानों में एनडीए चार सीटों पर और महागठबंधन एक सीट पर आगे चल रहा है। वहीं एक सीट पर अन्य आगे हैं।

एनडीए ने बनाई बढ़त

सुबह आठ बजे तक के रुझानों में एनडीए 22, महागठबंधन 13, जन सुराज 2 और अन्य एक सीट पर आगे हैं।

महागठबंधन के सीएम फेस और राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना पर कहा, ‘हम लोगों की जीत होने वाली है हम जीत रहे हैं। बदलाव होगा। हम सरकार बना रहे हैं।’

महुआ से तेज प्रताप पीछे चल रहे हैं

बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम: मतगणना के शुरुआती रुझानों में NDA 19 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. मोकामा से अनंत सिंह आगे हैं. महुआ से तेज प्रताप पीछे चल रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *