Bihar Election: आज मोकामा विधानसभा से नामांकन करेंगे अनंत सिंह

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जेडीयू ने उम्मीदवारों को सिंबल देना शुरू कर दिया है. ऐसे में बाहुबली नेता अनंत सिंह को मोकामा से उम्मीदवार बनाया गया. आज अनंत सिंह अनुमंडलीय कार्यालय में नामांकन करने वाले हैं. इसे लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ जुटने की संभावना जताई जा रही है.

अनंत सिंह नॉमिनेशन के लिए महंगी गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचेंगे. इतना ही नहीं, नामांकन में आने वाले लोगों के लिए भोजन की भी व्यवस्था होगी. अनंत सिंह बाढ़ के कारगिल मार्केट से नॉमिनेशन के लिए निकलेंगे. बाढ़ अनुमंडल कार्यालय में नामांकन करने के बाद वे बाहापर तक जाएंगे.  सोमवार को ही नामांकन से जुड़े तमाम डॉक्यूमेंट्स की जांच कर ली गई थी.

अनंत सिंह लगातार अपने क्षेत्र में एक्टिव हैं. इससे पहले अनंत सिंह ने सोशल मीडिया साइट पर एक पोस्टर भी जारी किया था. उस पोस्टर में एनडीए के बड़े-बड़े नेताओं की तस्वीरें थी. इसके साथ ही उन्होंने लोगों को नामांकन के दौरान शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया था. इसके अलावा मोकामा में भी जगह-जगह कई पोस्टर लगाए गए हैं.

अनंत सिंह 4 बार विधायक बन चुके हैं. पहली बार 2005 और दूसरी बार 2010 में जेडीयू के टिकट पर लड़े. दोनों चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की थी. इसके बाद 2015 में भी विधानसभा चुनाव उन्होंने लड़ा था. लेकिन 2015 में अनंत सिंह निर्दलीय ही लड़े थे. इसके बावजूद वे चुनाव जीत गए. इसके बाद 2020 में अनंत सिंह निर्दलीय ही जेल से चुनाव लड़े और जीते. ऐसे में अब 2025 में होने वाले चुनाव पर नजरें टिकी है.

इस बार मोकामा विधानसभा हॉट सीट बन चुका है. इस बार मोकामा सीट पर मुकाबला टक्कर वाला माना जा रहा है. इसकी वजह यह बताई जा रही है कि अनंत सिंह को मोकामा में सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी राजद के टिकट पर चुनाव लड़कर टक्कर दे सकतीं हैं. अगर सूरजभान सिंह की पत्नी मोकामा से चुनाव लड़तीं हैं तो दो बाहुबलियों की जबरदस्त और दिलचस्प टक्कर देखने को मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *