Bihar Election: बिहार विधान सभा का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया, इस बार रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ है। अब लोगों की नजर 14 नवंबर के मतगणना पर अटकी है, हालांकि दोनों गठबंधन अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं, इस बीच अंतिम समय में एक बार फिर से पोस्टरबाजी की जा रही है, जिससे राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है।
जदयू के एक समर्थक ने एक पोस्टर लगवाया है, जिसमें यह लिखा है कि “शेर अभी जिंदा है”। यह पोस्टर इनकम टैक्स गोलंबर पर लगा है, जिसमें एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर है वहीं दूसरी तरफ पोस्टर लगाने वाले की तस्वीर है।
इस तस्वीर में लिखा है कि, दलित महादलित,पिछड़ा, अति पिछड़ा सवर्ण अल्प संख्यक के संरक्षक “टाइगर अभी जिंदा है”। इसका तात्पर्य यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबके संरक्षक हैं।
दूसरी तरफ, राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय के सामने सड़क के दूसरी बाहर तरफ एक और पोस्टर लगा है, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और गृह मंत्री अमित शाह पर व्यंग्य किया गया है। उस पोस्टर पर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर है लेकिन साथ ही साथ गृह मंत्री अमित शाह की भी तस्वीर लगी है। इस तस्वीर में एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और गृह मंत्री अमित शाह का कार्टून बना है।
तो वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव की तस्वीर है। इस पोस्टर पर लिखा है,- जनता जब हुंकार भरे तो महलों की नींद उखड़ती है। साँसों के बल पर ताज हवा में उड़ती है। जनमत की रोके राह, शाह में ताव कहां। वह जिधर चाहती काल उधर ही मुड़ता है। “अलविदा चाचा!” सिंहासन खाली करो कि तेजस्वी सरकार आ रही है।