Bihar Election: महागठबंधन में मुख्यमंत्री चेहरा घोषित हुए तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से बड़ा एलान कर दिया है, उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो ‘माई बहिन योजना’ के तहत एक साल की पूरी राशि यानी 30 हजार महिलाओं के खाते में भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद 14 जनवरी को हमारी सरकार एक साल का पूरा पैसा माता बहनों के खाते में भेज देगी।
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि सरकार बनने के साथ ही जीविका (कम्युनिटी मोबिलाइजर) को स्थाई करेंगे उन्हें हर महीने 30 हजार रुपये दिया जाएंगे। उन्होंने कहा कि 20 साल से एनडीए सरकार ने किसानों के लिए ध्यान नहीं दिया। गेहूं और धान के लिए, हम धान के एमएसपी के अतिरिक्त 300 रुपये और गेहूं के एमएसपी के अतिरिक्त 400 रुपये देंगे।
इसके अलावा किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त में देंगे। यानी सिंचाई में बिजली का खर्चा सरकार देगी। अभी राज्य सरकार 55 पैसा प्रति यूनिट लेती है। लेकिन, हमारी सरकार इसे मुफ्त कर देगी। राज्य के व्यापार मंडलों के 8463 पैक्स को जनप्रतिनिधि का दर्जा दिया जाएगा।
महिलाओं के खाते में सालाना 30 हजार रुपये ट्रांसफर करेंगे-तेजस्वी यादव..#BiharElections #Tejashwiyadav #RJD #BiharPolitics @yadavtejashwi pic.twitter.com/dSndww0IYA
— Tikhee Mirchi (@tikhee_mirchi) November 4, 2025
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोगों ने एक्सपर्ट से विचार के बाद हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का एलान किया है, जब नौकरी देंगे तो उन्हें भी पता चल जाएगा कि कुछ भी असंभव नहीं है, तेजस्वी यादव ने हर चीज को संभव कर दिखाई है।