Bihar by-poll: बिहार के कैमूर जिले में एसडीएम राकेश कुमार सिंह और एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने रामगढ़ विधानसभा के लिए हो रहे उप-चुनाव का जायजा लिया। राकेश कुमार सिंह ने लोगों से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की, एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं।
बिहार की तरारी, इमामगंज, बेलागंज और रामगढ़ विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव के लिए वोटिंग सुबह सात बजे से जारी है। अधिकारियों के मुताबिक, इन चार विधानसभा सीटों पर 12 लाख से ज्यादा मतदाता 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।
1,277 बूथों पर वोटिंग हो रही है, जिनमें से 1,196 बूथ ग्रामीण इलाकों में हैं, वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने कहा कि “अभी हम लोग दुर्गावती में हैं, पोलिंग शुरू भी हो गई है, सभी लोग लाइन में लगे हुए हैं।लोगों से हम अपील करेंगे कि सब बढ़-चढ़कर जितना हो सके मतदान करें आकर ताकि वोटिंग प्रतिशत का रेशियो बढ़े। हम सभी से अपील करेंगे आप लोगों के माध्यम से कि पहले जो हम नारा देते थे कि पहले वोट, फिर जलपान वो आज करें और जितना हो सके वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाएं।”
एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि “सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं जिससे शांतिपूर्ण माहौल में वोटिंग को संपन्न कराया जा सके। हमारे सभी बूथों पर सीएपीएफ और जिला बल से पुलिस दी गई है और साथ में सेक्टर पुलिस पदाधिकारी हैं, जोनल, सुपर जोनल और डीएसपी की निगरानी में छह क्यूआरटी टीम का गठन किया गया है ताकि वे दिन-भर क्षेत्र में भ्रमणशील रहें।”