Bihar: बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने आज प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम कुमार ने नीट केस के गिरफ्तार आरोपित सिकंदर यादवेंदु के लिए कमरा बुक किया था। इस बीच अधिकारियों ने कहा है कि शिक्षा मंत्रालय ने पटना में नीट एग्जाम 2024 में हुई कथित गड़बड़ियों के मामले में बिहार पुलिस से रिपोर्ट मांगी है।
डिप्टी सीएम सिन्हा ने कहा कि “हमें जो जानकारी मिली है वह यह है कि एक मई को तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम कुमार ने पीडब्लूडी में तैनात प्रदीप कुमार को रात नौ बजकर सात मिनट पर फोन किया और उनसे कहा कि सिकंदर यादवेन्दु के लिए एनएचआई गेस्ट हाउस में कमरा बुक कराने के लिए कहा, पहले तो प्रदीप कुमार ने ध्यान नहीं दिया लेकिन चार मई को सुबह आठ बजकर 49 मिनट पर प्रीतम ने प्रदीप को फिर फोन किया और उसे कमरा बुक करने के लिए दोबारा कहा, जिसके बाद सिकंदर के नाम पर कमरा बुक हुआ।”
विजय सिन्हा ने अपने दावे को साबित करने के लिए प्रीतम कुमार और प्रदीप कुमार के बीच हुई बातचीत की कॉल डिटेल दिखाई। उन्होंने कहा कि “जब तेजस्वी शहरी विकास मंत्रालय के मंत्री थे, तब प्रीतम कुमार उनके निजी सचिव थे। यही कारण है कि उन्होंने कमरा बुकिंग में ‘मंत्री’ शब्द का इस्तेमाल किया। प्रमोद कुमार ने कहा कि पहली बार तो उन्होंने प्रीतम कुमार को अनसुना कर दिया लेकिन दो-तीन बार कॉल आने के बाद उन्होंने कमरा बुक करा दिया। प्रीतम कुमार लंबे समय तक उस मंत्रालय में थे, इस वजह से उनका प्रभाव मंत्रालय में था, तेजस्वी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि प्रीतम अभी उनके निजी सचिव हैं या नहीं और उन्हें सिकंदर यादवेंदु के साथ संबंधों पर भी बताएं।”