Bihar: बिहार के भोजपुर में हीट स्ट्रोक की वजह से पोलिंग पार्टी के पांच सदस्यों सहित नौ लोगों की मौत हो गई है, इलाके के जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने कहा कि अभी तक कुल पांच मतदान कर्मी है, जिनकी डेथ कंफर्म है उसमें एक होमगार्ड है और चार सिविलियन की डेथ कंफर्म है, जो आंकड़ा है अभी तो नौ का है।
उन्होंने कहा कि हर डिस्पैचिंग सेंटर पर मेडिकल टीमें तैनात की गई हैं, अस्पतालों में समर्पित हीटवेव वार्ड स्थापित किए गए हैं, भोजपुर में पिछले कुछ दिनों से दिन का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है।
भोजपुर जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र कुमार ने कहा कि अभी हीटवेव का दौर है और एक भीषण हीटवेव में पूरा जिला उसकी चपेट में कल भी हमारे यहां पांच मतदान कर्मी उनकी मौत हो गई थी। उसको लेकर जो मेडिकल टीम है वो अलर्ट है, हर एक डिस्पैच सेंटर पर मेडिकल टीम है, एम्बुलेंस अलर्ट पर रखे गए हैं, मोबाइल मेडिकल टीम है, सदर अस्पताल में एक डेडिकेटेड वार्ड है, जोकि हीटवेव से निपटने के लिए तैयार है, हम लोग कोशिश कर रहे हैं कि हम लोग जितने भी मतदान कर्मी है उनको जितनी जल्दी हो सके यहां से ईवीएम के साथ अपने बूथ पर डिस्पैच कर दें।