Bihar: बिहार के कैमूर में लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने लोकगीत सुना कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया, कैमूर जिला प्रशासन की ओर से कराए गए कार्यक्रम में सैकड़ों लोग मौजूद रहे, इसका मकसद जिले में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाना था, कैमूर सासाराम लोकसभा सीट का हिस्सा है, यहां एक जून को वोटिंग होनी है।
चुनाव आयोग ने मैथिली ठाकुर को बिहार की ‘स्टेट आइकॉन’ बनाया है। वे 30 से ज्यादा जिलों का दौरा कर लोगों से वोट करने की अपील कर चुकी हैं। डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर सावन कुमार ने कहा कि मैथिली जी के द्वारा यहां प्रोग्राम किया गया और उद्देश्य था मतदाता जागरूकता का राज्य के अलग-अलग जिलों में इनके द्वारा किया गया है। निश्चित रूप से इनके कार्यक्रम का हमारे मतदाता बंधु पर विशेष प्रभाव पड़ेगा और काफी बड़े पैमाने पर एक जून को मतदान का अपना प्रयोग करेंगे। पूरे राज्य में जो सभी जगह है उससे ज्यादा यहां पर हम लोगों का वोटिंग होगा।
गायिका मैथिली ठाकुर ने कहा कि मैं सभी मतदाताओं से अपील करूंगी कि एक जून जाएं सभी लोग सबसे पहले मतदान करें फिर जलपान करें और इस बात को सार्थक करें, क्योंकि बिहार में जिस तरीके से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हो रहा है कैमूर में जिला प्रशासन जितनी मेहनत कर रहा है, हमारे डीएम सर हमारे साथ जुड़े हुए हैं, लोगों के बीच में है, लोगों का उत्साह बढ़ा रहे हैं, तो उम्मीद है कि एक जून को शत-प्रतिशत मतदान हो और पिछली बार से कई ज्यादा लोग इस बार भारी संख्या में आएं और मतदान करें।