Bihar: बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि ‘जो लोग चोरी करेंगे उन्हें पीएम मोदी से डरना ही होगा, सम्राट चौधरी का बयान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के उस बयान के बाद आया है जिसमें तेजस्वी यादव ने कहा था कि एक ‘बिहारी’ एक ‘गुजराती’ से डरता नहीं है।
सम्राट चौधरी ने कहा कि अरे जो चोरी करेगा उसको डरना होगा। इस देश में जो भी चोरी करेगा उसको मोदी जी से डरने ही होगा। ये गलतफहमी में मत रहिए कि सीना जोर कर के कि हम जो कहे वही सही है। उन्होंने कहा कि अरे जो चोरी करेगा उसको डरना होगा। इस देश में जो भी चोरी करेगा वो मोदी जी से डरना ही होगी। ये गलतफहमी में मत रहिए कि सीना जोर कर के कि हम जो कहें, वही सही है।”
बता दें कि तेजस्वी यादव ने कहा था कि “एक 34 वर्षीय बिहारी 75 वर्षीय गुजराती से डरने वाला नहीं है। उन्हें याद रखना चाहिए कि बिहार, झारखंड या दिल्ली नहीं है। नौकरी के लिए जमीन मामले में तेजस्वी यादव के खिलाफ जांच चल रही है। ये मामला उस वक्त दर्ज किया गया था जब तेजस्वी यादव के पिता लालू यादव रेल मंत्री थे। उस वक्त तेजस्वी यादव नाबालिग थे।