Bihar: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए लोकसभा चुनाव के पहले चार चरणों में 270-275 सीटों को पहले ही पार कर चुका है और सातवें चरण के आखिर तक 400 सीटों के लक्ष्य को हासिल कर लेगा।
चिराग पासवान ने बिहार के हाजीपुर में भरोसा जताया कि पांचवें, छठे और सातवें फेज के बाद एनडीए 400 सीटों का आंकड़ा भी पार कर लेगा। चिराग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीब कल्याण योजनाओं से जिन लोगों को फायदा मिला, उन्होंने एनडीए के पक्ष में वोट दिया है।
विपक्षी गुट इंडिया के 300 सीटें जीतने के दावे को गलत बताते हुए चिराग पासवान ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 2014 और 2019 से ज्यादा बड़ी हार मिलने वाली है। चिराग का मानना है कि कांग्रेस देश में सबसे कम सीटों पर सिमट जाएगी।
चिराग पासवान ने कहा कि बीजेपी देश में हिंदू-मुसलमान को बांटने की कोशिश नहीं कर रही बल्कि कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है क्योंकि उसके पास चर्चा के लिए कोई मुद्दा नहीं है। चिराग पासवान हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, उनकी टक्कर आरजेडी के शिव चंद्र राम से है।
इसके साथ ही कहा कि चुनौतियां तो बहुत ज्यादा है नहीं, लेकिन वैसे चुनाव है तो प्रतिस्पर्धा को हलके में लेना नहीं चाहिए लेकिन जिस तरह मेरे प्रधानमंत्री के प्रति देशवासियों का विश्वास है, उनकी गारंटी पर जिस तरह से लोग विश्वास करते हैं। ऐसे में आप ही मुझे बताइए ना जो एक गांव में बैठी महिला के सम्मान की चिंता दिल्ली में बैठा एक प्रधानमंत्री करता है और उसके लिए शौचालय बनाता है कैसे वो महिला मेरे प्रधानमंत्री के साथ नहीं जुड़ेगी, कैसे वो महिला जिनको उज्जवला मिला है मेरे प्रधानमंत्री के साथ नहीं जुड़ेगी, कैसे वो परिवार आज से पहले घर पर बीमारी आती थी लोगों को अपनी जमीन गिरवी रखनी पड़ती थी, महिलाओं को अपने जेवर बेचने पड़ते थे, कैसे वो परिवार जिसको पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है वो क्यों नहीं मेरे प्रधानमंत्री के साथ जुड़ेगा।