Bihar: चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव से जांच के लिए अपना वोटर कार्ड सौंपने को कहा, चुनाव आयोग ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से उस मतदाता पहचान पत्र को “जांच के लिए सौंपने” को कहा, जिसके बारे में उन्होंने दावा किया था कि वो “आधिकारिक रूप से जारी नहीं” होने के बावजूद उनके पास है।
बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष ने ऑनलाइन मतदाता पहचान पत्र संख्या को खोजने के बाद दावा किया कि विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर के तहत प्रकाशित मसौदा मतदाता सूची में उनका नाम गायब है। हालांकि संबंधित अधिकारियों द्वारा खंडन किए जाने पर उन्होंने आरोप लगाया कि उनका मतदाता पहचान पत्र संख्या “बदल” दिया गया है।
पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को लिखे पत्र में पटना सदर के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट-सह-दीघा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन निबंधन अधिकारी ने कहा, “हमारी प्रारंभिक जाँच से पता चलता है कि दो अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आपने जिस मतदाता पहचान पत्र संख्या का जिक्र किया था, वो आधिकारिक रूप से जारी नहीं की गई थी। इसलिए आप विस्तृत जाँच के लिए मूल मतदाता पहचान पत्र सौंप दें।”
अब चुनाव आयोग ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को नोटिस भेज दिया है। उनसे सवाल पूछा कि दो-दो EPIC नंबर आपने कहां से लाया? इसलिए आप अपने EPIC कार्ड का विवरण मूल प्रति सहित आयोग को उपलब्ध कराएं।
चुनाव आयोग बताए कि उन्होंने नाम कैसे काटे?- तेजस्वी यादव..#ElectionCommission #BiharSIR2025 #BiharSIR2025_चुनाव_आयोग #RJD #ElectionCommissionOfIndia #TejashwiYadav @yadavtejashwi pic.twitter.com/jfldXqKBdh
— Tikhee Mirchi (@tikhee_mirchi) August 3, 2025