Bihar: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है। पहले दिन विपक्षी विधायकों ने हाउस में जमकर हंगामा किया, इस दौरान विधानसभा स्पीकर गुस्से में दिखें उन्होंने विपक्षी विधायकों को फटकार भी लगाई। मानसून सत्र के पहले शोक सभा का आयोजन हुआ है।
वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने अनुपूरक बजट पेश किया, जिसके बाद कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। वहीं सदन के पहले दिन की कार्यवाही शुरु होते ही विपक्षी नेताओं ने हंगामा शुरु कर दिया। विपक्षी विधायकों के हंगामे को देख विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव गुस्से में आ गए। उन्होंने विपक्षी विधायकों को बैठने को कहा, विपक्षी विधायक आज सदन में काली पट्टी बांध कर पहुंचे हैं।
नंदकिशोर के बातों को ना सुनकर विपक्षी सदस्य हंगामा कर रहे थे जिसे देख नंद किशोर यादव ने विधायकों को शांत रहने के लिए कहा। उन्होंने राजद विधायक भाई विरेंद्र को भी फटकार लगाया और कहा कि बैठो, यही सब सीखे हो। वहीं स्पीकर ने सत्यदेव राम को भी फटकार लगाया। सदन में विपक्ष के लोगों का हंगामा जारी है।