Bihar: कोटा के छात्रावास में NEET अभ्यर्थी ने की खुदकुशी

Bihar: बिहार से राजस्थान के कोटा में कोचिंग के लिए एक और छात्र ने आत्महत्या कर ली। नालंदा जिले के इस्लामपुर प्रखंड के मैदी खुर्द गांव में रहने वाले हर्ष राज ने 26 मार्च को फांसी लगाकर जान दे दी। घरवालों ने बताया कि हर्ष एक साल पहले कोचिंग के लिए कोटा गया था और हाल ही में होली के मौके पर घर आया था। 10 दिन की छुट्टी बिताकर हर्ष 18 मार्च को नालंदा से कोटा गया था।

हर्ष राज शंकर के पिता प्रवीण शंकर सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। उनके दो बेटे हैं जिनमें हर्ष बड़ा था। मृतक के चाचा संतोष कुमार ने बताया कि जब परिवार को उसके बारे में सूचना मिली, तो पता चला कि उसका कमरा बंद था और उसने आत्महत्या कर ली। उसके साथी जब सुबह देर से उठने पर उठाने गए तब हर्ष की खुदकुशी का पता चला।

हर्ष के चाचा ने ये भी बताया कि जब होली पर वो छुट्टी पर आया था तब उसने बताया था कि सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है। पढ़ाई में वह अच्छा था और उसका सपना डॉक्टर बनने का था। हर्ष कोटा के जवाहर नगर में रहकर मेडिकल की कोचिंग कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *