Bihar: तनिष्क शोरूम डकैती मामले से जुड़े अररिया में मुठभेड़ में एक बदमाश की मौत

Bihar: बिहार के अररिया जिले में STF और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें एक आरोपी मारा गया, एक फरार हो गया और तीन STF जवान घायल हो गए। रिपोर्ट के अनुसार, STF की टीम ने दो बदमाशों को रोका, जो आरा के तनिष्क शोरूम से 10 करोड़ की लूट में शामिल थे।

इससे पहले, पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था और अब कुल तीन आरोपियों को पकड़ा जा चुका है। मुठभेड़ के दौरान, चुनमुन झा नाम के एक अपराधी को दो गोलियां लगीं, जिसके बाद उसे तुरंत नरपतगंज अस्पताल ले जाया गया।

इस मुठभेड़ में तीन STF जवान भी घायल हुए, जिनमें नरपतगंज थाना प्रभारी विकास कुमार शामिल हैं। मुठभेड़ के बीच एक और आरोपी भागने में सफल रहा।

इसके बाद, पुलिस ने इलाके को घेर लिया। अररिया के एसपी अंजनी कुमार, एसडीपीओ राम पुकार सिंह, और सीडीपीओ मुकेश शाह समेत भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया। फिलहाल, घायल STF जवानों का इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *