Bihar: प्रधानमंत्री भागलपुर में आज जारी करेंगे ‘पीएम-किसान’ योजना की 19वीं किस्त

Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के भागलपुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी बांका, बेगुसराय, खगड़िया, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, किशनगंज, अररिया, लखीसराय, जमुई और मुंगेर जैसे कई पड़ोसी जिलों के किसानों के साथ बातचीत करने के अलावा हवाई अड्डा मैदान में एक सार्वजनिक रैली को भी संबोधित करेंगे।

बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को राज्य पहुंचे, साथ ही उन्होंने मखाने की खेती करने वाले किसानों से बातचीत की ताकि ‘‘मखाना बोर्ड’’ गठन के लिए योजना तैयार की जा सके। इसकी घोषणा हाल में बजट में की गई थी।

प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। भागलपुर के जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हृदय कांत और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्य कार्यक्रम स्थल, पार्किंग व्यवस्था और समग्र सुरक्षा उपायों का जायजा लिया। कई केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों, विधायकों तथा राज्य एवं केंद्रीय मंत्रालयों के अधिकारी भी समारोह में शामिल होंगे।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ”पीएम के आगमन का बिहार के लोग बड़ी उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं। आनंद की लहरें उत्साह का वातावरण है। उत्सव का माहौल है। आज आपकी जानकारी में है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के छह बरस पूरे हो रहे हैं अब तक करीब 3,40,000 करोड़ रुपए की राशि किसानों के खातों में डाली जा चुकी है आज और 22,000 करोड़ रुपए की राशि लगभग डलेगी। आज 10,000 एफपीऔज बनाने का पीएम साहब का संकल्प पूरा हुआ है उसका कार्यक्रम भी होगा। ”

कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने बताया कि ”बदलते हुए बिहार की सौगात होगा 15 में देड़ लाख करोड़ का उन्होने जो घोषणा किया वो पूरा हुआ अभी लगभग उन्होने दो लाख करोड़ का, दो लाख करोड़ का डबल इंजन की सरकार नीतीश कुमार मोदी जी के नेतृत्व में बढ़ता हुआ बिहार उसी का आज आगाज हुआ है।”

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि ”यहां से डीवीटी के माध्यम से वो किसान के अकाउंट में पैसे का ट्रांसफर किया जाएगा। पूरे भागलपुर शहर में कल से घूम रहा हूं उत्सव का माहौल है और आज की जो स्तिथी है मैं देख रहा हूं चारों तरफ से अपार भीर विशाल भीर होने की संभावना है आज तक प्रधानमंत्री जी का ऐसा कार्यक्रम नही हुआ होगा अद्भुत कार्यक्रम होने जा रहा है। ”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *