Bihar: बिहार के आरा में करीब 30 जलेबी खाने के बाद बीमार पड़ गए, सभी ने एक ही दुकान से लेकर जलेबी खाई थी, जलेबी खाने वालों को पेट दर्द और जी मिचलाने की शिकायत हुई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
रेजिडेंट डॉक्टर अखिलेश ने बताया कि “25 से 30 लोग बीमार हैं और इनका कारण यही था, एक ही दुकान से लोग जलेबी खाए थे। जलेबी बनाने में कुछ गड़बड़ी हुआ होगा या कन्टामिनेशन हुआ होगा, गनीमत की बात यह है कि सारे के सारे पेशेंट स्टेबल हैं, सारे के सारे पेशेंट ठीक हैं।”
इसके साथ ही कहा कि “25 से 30 लोग बीमार हैं। और इनका कारण यही था, एक ही दुकान से लोग जलेबी खाए थे। जलेबी बनाने में कुछ गड़बड़ी हुआ होगा या कन्टामिनेशन हुआ होगा। गनीमत की बात ये है कि सारे के सारे पेशेंट स्टेबल हैं। सारे के सारे पेशेंट ठीक हैं।”